Hindi, asked by balachechi75, 4 months ago

अनुच्छेद भाई बहन का प्यार​

Answers

Answered by EeshaPant1
3

भाई-बहन की उन शरारतों की, जिसे याद करते ही चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है और खुल जाती है दास्ताँ भाई-बहन के प्यार की। भाई-बहन का नाता प्रेम व स्नेह का होता है।♥️☺️

Answered by Hrishikeshshrey
1

Answer:

Explantation:

भाई बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक हैं। भाई-बहन के रिश्ते से ज्यादा मजबूत कुछ नहीं है। भाई बहन एक दूसरे के सच्चे मित्र और मार्गदर्शक होते हैं। भाई या बहन का रिश्ता शायद माँ-बाप के रिश्ते के बाद दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है। यहाँ हम भाई बहन पर शायरी और अनमोल विचार लेकर आये हैं जो भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करेंगी और भाई बहन के बीच प्यार बढ़ाएँगी।

कभी-कभी आपके भाई या बहन आपको या आप उनको

चोट पहुँचाते है तो आपको ऐसा लगता है कि आप या वो बात नहीं करेंगे। लेकिन ज्यादा देर तक नहीं, आप एक दूसरे को क्षमा करेंगे और अपने रिश्ते को सुधारेंगे क्योंकि आप जानते हैं कि आप एक दूसरे के लिए कितना मायने रखते हैं। एक भाई बहन एक दुसरे के बिना खुद को अकेला महसूस करते हैं।हालाँकि भाई बहन को एक दिन एक दुसरे से जुदा होना पड़ता है लेकिन वे एक दुसरे को दिल से कभी नहीं निकाल सकते, क्योंकि ईश्वर ने ये रिश्ता बनाया ही ऐसा हैं।

Hope it helpful for you

Mark me as brain list

Similar questions