Hindi, asked by KUNALMANDHAN, 8 months ago

अनुच्छेद लिखिए Please tell answer fast

Attachments:

Answers

Answered by dishu5360
1

Answer:

भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहाँ पर जनता का शासन चलता है। मतदान एक ऐसी प्रिक्रिया है जिससे व्यक्ति अपने विचारों की दुसरों से सहमति और असहमति दिखा सकता है। चुनाव से पहले बहुत से चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति विभिन्न अजेंडे हमारो सम्मुख रखते है और लोग मतदान यानि कि वोटिंग के माध्यम से उनमें से किसी एक को सांसद का सदस्य बनाते हैं। वहीं व्यक्ति जीत हासिल करता है जिससे सबसो ज्यादा मतदान प्राप्त होता है यानि कि लोगों का मत और उनके विचार सबसे ज्यादा उससे मिलते हैं और लोग उनकी बातों से संतुष्ट है।

मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है। मत देने की शक्ति से वह अपने देश की बागदौड़ संभालने के लिए उनकी नजर में योग्य व्यक्ति को खुद चुन सकते हैं। भारत एक ऐसा देश है जो लोगों को अपने देश के लिए फैसले लेने की पूर्ण आजादी देता है। हर व्यक्ति को मतदान जरूर करना चाहिए क्योंकि हर एक मत कीमती है। एक मत भी देश के लिए गलत सरकार को चुनने से रोक सकता है। मतदान से ही सरकार को पता चलता है कि देश कि जनता उनसे संतुष्ट है या नहीं क्योंकि जनता संतुष्ट होगी तो हर बार वहीं सरकार आएगी।

Similar questions