अनुच्छेद लेखन
1.पेड़ हमारे मित्र
हम आपने आसपास में आम, जामुन पीपल ,और तेरस के अनेक पेड़ देखते हैं l यह हमारे ऐसे मित्र हैं जो हमसे कुछ नहीं मांगते पर हमें बहुत कुछ देते हैं l पेड़ों से हमें ठंडी वायु, छाया और ऑक्सीजन मिलती है l ऑक्सीजन को हिंदी में प्राणवायु कहते हैंl यह हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी हैl इसे हम पेड़ों के बिना नहीं पा सकते l हमें पेड़ों से लकड़ी, दवाइयां , रबड़ और अनेक उपयोगी वस्तुएं मिलती हैं l पेड़ हमारी धरती के तापमान को संतुलित रखते हैंl पेड़ों की जड़ें मिट्टी को कसकर पकड़े रहती हैं l पेड़ों की नामी के कारण ही जल चक्र चलता है l इतना कुछ देने वाले पेड़ों को हम दिनों दिन कम कर रहे हैं l इसका नुकसान हमें ही उठाना पड़ रहा हैl हमें अपने सच्चे मित्र को काटना नहीं चाहिए l
अगर यह अनुच्छेद अच्छा लगा तो उसको ब्रेन लिस्ट में कर देना
धन्यवाद
Answers
Answered by
2
Answer:
ped hamare mitra usse katne na do usse hi milta h jeene ka aadhar uske bina jeevan nai hame vo chaya dekar aaram deta h hava se saas deta h agar ped nai to dharti nai ped bachao ped lagao
Answered by
2
अनुच्छेद तो बहोत अच्छा हैं |
लेकिन तुमने que में लिखा हैं तो हम brainlist नही बना सकते |
ये किसी के que को ans में लिख दो फिर वो तुम्हे करेगा ब्रेनलिस्ट |
फिलहाल अगर तुम कर सको तो प्लीज मुझे brainlist बना दो |
Similar questions