Hindi, asked by ishita5684, 10 months ago


अनुच्छेद लेखन -(80 से 100 शब्दों में लिखो)
1 आत्म-निर्भरता (स्तावलवन)​

Answers

Answered by Ghanshyamgaurav
7

Answer:

आत्मनिर्भरता पर आसान अनुच्छेद

मनुष्य के जीवन में आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है | जिस मनुष्य में आत्मनिर्भरता होती है वो जीवन में कभी हार नहीं सकता वो अपना लक्ष्य आसानीसे हासिल कर सकता है | हमें दूसरों पे नहीं हमेशा अपने पे आत्मविश्वास रखना चाहिए| हमें अपने सभी काम के स्वयं पर निर्भर रहना चाहिए | जीवन में कोई भी मुश्किल आ जाए हमें डरना नहीं चाहिए अपने पे आत्मनिर्भरता रखनी चाहिए |  आत्मनिर्भरता का अर्थ एक ही है – अपने सहारे रहना अर्थात अपने आप पर निर्भर रहना | आत्मनिर्भरता  मनुष्य के सब प्रकार के दुःख –कष्ट श कर भी अपने पैरो पर खड़े रहने की शिक्षा और प्रेरणा देता है|

Explanation:

please mark me as brainiest answer

Answered by suhanamailin2007
2

Answer:

आत्मनिर्भरता पर आसान अनुच्छेद

मनुष्य को जीवन में दूसरों पर भरोसा न कर आत्म निर्भर और आत्म विश्वासी होना चाहिए । दूसरे शब्दों में आत्म-सहायता ही उसके जीवन का मूल सिद्धांत, मूल आदर्श एवं उसके उद्देश्य का मूल-तंत्र होना चाहिए । असंयत स्वभाव तथा मनुष्य का परिस्थितियों से घिरा होना, पूर्णरूपेण आत्मविश्वास के मार्ग को अवरूद्ध सा करता है ।

वह समाज में रहता है जहां पारस्परिक सहायता और सहयोग का प्रचलन है । वह एक हाथ से देता तथा दूसरे हाथ से लेता है । यह कथन एक सीमा तक उचित प्रतीत होता है । ऐसा गलत प्रमाणित तब होता है जब बदले में दिया कुछ नही जाता सिर्फ लिया भर जाता है और जब अधिकारों का उपभोग विश्व में बिना कृतज्ञता का निर्वाह किए, भिक्षावृत्ति तथा चोरी और लूट-खसोट में हो, लेकिन विनिमय न हो ।

फिर भी पूर्ण आत्म-निर्भरता असंभव सी है । जीवन में ऐसे सोपान आते हैं, जब आत्म विश्वास को जागृत किया जा सकता है । स्वभावतया हम दूसरों पर आर्थिक रूप से निर्भर होते हैं । हम जरूरत से ज्यादा दूसरों की सहायता, सहानुभूति, हमदर्दी, नेकी पर विश्वास करते हैं, लेकिन यह आदत हानिकारक है । इससे हमारी शक्ति और आत्म उद्योगी भावना का ह्रास होता है । यह आदत हममें निज मदद हीनता की भावना भर देती है ।

Mark me as brainllest

Similar questions