Hindi, asked by dhananjaywakode, 8 months ago

अनुच्छेद लेखन 'अनुशासन'​

Answers

Answered by anushka7276
33

Answer:

here is ur answer

Explanation:

अनुशासन का अर्थ है शासन को मानना या शासन का अनुसरण करना । जब हम शासन को मानते हैं तो हमारा जीवन व्यवस्थित हो जाता है । हमारे जीवन में एक तरह की नियमबद्धता आ जाती है । नियमबद्ध होकर कार्य करने में बहुत आनंद आता है । तब हर कार्य सरल हो जाता है । यही कारण है कि विद्‌यालयों में अनुशासन को बनाकर रखने का प्रयास किया जाता है । सेना और पुलिसबलों में अनुशासन को बहुत महत्त्व दिया जाता है । इसी तरह परिवार और समाज में भी अनुशासन का होना आवश्यक होता है । अनुशासन से राष्ट्र की उन्नति होती है । अनुशासित जीवन जीने वाले व्यक्ति को अनेक प्रकार से लाभ होता है । उसके अंदर साहस , धैर्य जैसे गुणों का विकास होता है । इसलिए हमें समाज , सरकार या अन्य किसी भी संस्था द्वारा बनाए गए अनुशासन को मानना चाहिए । अनुशासन तोड़ने वालों के साथ किसी भी प्रकार की सहानुभूति नहीं दिखानी चाहिए ।

Mark as brain list plzz

Answered by cchanchalgaur
2

अगर तुम शांत रहोगे तो तुम्हें सब कुछ शांत लगेगा और अगर तुम बहुत ज्यादा शोर मचाने वाले व्यक्ति बनोगे तो सब कुछ दोस्त तुम्हें सब कुछ शोर मचाता हुआ देखेगा अगर तुम एक अनुशासित व्यक्ति नहीं हो तो बन्ना बनने की कोशिश करो अगर तुम दूसरों को अनुशासित देखना चाहते हो तो खुद भी अनुशासित बनो क्योंकि अनुशासित एक ऐसा शब्द है जो कहना बहुत आसान है पर बनना बहुत ज्यादा मुश्किल अपने अंदर अनुशासन लाओ और एक महान व्यक्ति जितने भी महान व्यक्ति हैं उन सभी ने अपने अंदर अनुशासन लाया था जब जाकर वह महान व्यक्ति बने उदाहरण के रूप में महात्मा गांधी वह किसी से ज्यादा बोलते नहीं थे पर बड़े होकर वह लॉयर बने और हमारे देश को आजाद कराया अंग्रेजों से ऐसे बहुत सारे महान व्यक्ति हैं जिन्होंने हमारे देश को आजाद कराया है अनुशासन शब्द का अर्थ है अनु का शासन अनु का मतलब है शांत और शासन का मतलब है रहना शांत रहना या फिर शासन मतलब कहीं शासन फैलाना किसी का शासन होना इसका यह सीधा साधा अर्थ है कि अनुशासन फैलाना

Explanation:

please mark

as brainliest

Similar questions