Hindi, asked by gunjansingh8707, 2 months ago

अनुच्छेद लेखन- जब सपने में , मैं एलियन से मिला...|

Answers

Answered by mahigautam5637
16

Answer:

एक बार की बात है, मैं सपने में alien से मिला था। मैने देखा की मेरे कमरे में कोई बड़ा सा खड़ा हुआ था, उसके दो लंबे लंबे हाथ थे और दो बड़े बड़े पैर थे। उसके पास एक ही आंख थी और वह मेरी ओर ही देख रहा था। उसके बाद मैने उससे बात की, उसने मुझसे मेरा नाम पूछा और फिर मैने उससे पूछा कि वह कहां से आया तो उसने बताया कि वह एक दूसरे ग्रह से आया है। उसके बाद मुझे लगा कि मेरी मां मुझे आवाज़ से रही हैं। में उठा तो मैने देखा कि में सपना देख रहा था और मेरे स्कूल जाने का टाइम हो गया था इसलिए मां मुझे आवाज़ देकर उठा रही थी। मुझे सपने में alien से मिलकर बहुत मज़ा आया।

Explanation:

PLEASE MARK ME AS A BRAINLIST

Similar questions