Hindi, asked by keerthana251, 7 months ago

अनुच्छेद लेखन
कीरोना और . हम​

Answers

Answered by sravyagiduturi
1
कोरोना वायरस पर एक निबंध
आज पूरे संसार में कोरोनावायरस आज पुरे संसार में आज पूरे संसार में यह एक वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है| कोरोनावायरस कई तरह के विषाणुों यानी वायरस का एक समूह है, यह अनेक तरह के प्राणियों में रोग उत्पन्न करने की क्षमता रखता है।
करोनो वायरस ने पूरी दुनिया को अस्त-व्यस्त कर दिया है| सब को अपने घरों में कैद कर के रख दिया है , अपनों से दूर कर के रख दिया है| इस बीमारी ने तो अपनों के दुःख और सुख में जाने के रोक लगा दी है | इस बीमारी से एक दुसरे ही खतरा है| सब को डरा कर रख दिया है| इस बीमारी का कोई इलाज नहीं मिल पाया है|
सर्दी-जुकाम होने के साथ-साथ खांसी, नाक बहना, तेज बुखार आदि जैसे लक्षण पैदा हो जाते हैंष जिनके कारण मरीज की स्थिति कभी-कभी अत्यंत गंभीर हो जाती है और उसकी मृत्यु होने तक की संभावना पैदा हो जाती है।
दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से उत्पन्न होने वाला नोवेल कोरोनावायरस है| विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसका नाम कोविड 19 रखा है। चीन के वुहान शहर से निकलकर ही ये कोरोनावायरस पूरे संसार में फैल चुका है और इस वायरस ने विश्व के लगभग सभी देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
पूरी दुनिया में लाखों लोग इस बीमारी से गए और मरते ही जा रहे है| इस वायरस के संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी बनाए रखना, पर्याप्त सुरक्षा मानक अपनाना, साबुन से नियमित रूप से हाथ धोना, वायरस संक्रमित लोगों से दूर रहना आदि हैंं।



Please mark as brainliest
Similar questions