Hindi, asked by anubhav5394, 1 year ago

अनुच्छेद लेखन किसी भी विषय पर।


Brainlyaccount: mark me as brainlist

Answers

Answered by Brainlyaccount
7

पुस्तकालय के विषय पर अनुच्छेद = पुस्तकालय का मतलब होता है पुस्तकों का घर जहां पर हम सभी लोग जाकर के पुस्तक पढ़ते हैं उसको पुस्तकालय या लाइब्रेरी भी कहते हैं|

पुस्तकालय विद्या की देवी सरस्वती जी का मंदिर होता है इस मंदिर में जो भी आता है और पुस्तक को पड़ता है उसको ज्ञान मिलता है.

यह मनोरंजन का केंद्र और ज्ञान का स्रोत है.

गरीब छात्रों के लिए या पुस्तकालय वरदान है.

कई लोगों को पुस्तकों को पढ़ना बहुत अच्छा लगता है और उनको पुस्तक को पढ़ना बहुत ज्यादा पसंद होता है .

वे लोग पुस्तकों को खुद भी पढ़ते हैं और दूसरों को भी पढ़ने के लिए कहते हैं.

ऐसे पुस्तकालय निजी पुस्तकालय कहलाते हैं.

कुछ पुस्तकालय संस्थाओं द्वारा खोले जाते हैं ......


Shruti879: Hello
Aaryan003: hello
aru07: hello
khushboo4171: hii genius
khushboo4171: good
aru07: hi
Answered by aru07
4

महंगाई

रोजमर्रा के जीवन में होने वाली परेशानियों की यदि हम बात करे तो उनमें सर्वोपरि स्थान महंगाई का है । महंगाई निरंतर विकास की ओर अग्रसर है । जिसका कुप्रभाव सबसे आधिक गरीबों पर पड़ता है । किंतु आजकल कोई भी इससे निष्प्रभवित नहीं है । गांव हो या शहर, खान पान की सामग्री हो या पहनने ओड़ने के कपड़े । घर का सामान हो या बच्चोँ की किताबें, सकूल की फीस हो या शादी का खर्च, महंगाई ने अपने पांव सब तरफ पसार रखे हैं । महंगाई पर लगाम लगाने के सरकार को ठोस एवं उचित कदम उठाने होंगे ।जनचेतना भी अती आवश्यक है । अनावश्यक और गैर जरूरी सामान की खरीदारी बंद करनी चाहिए ।शहरों में बदलते गावों ने भी तेजी से लोगों के रहन सहन के स्तर को बदला है । एक दूसरे से अलग दिखने और दीखाने की होड़ भी महंगाई को उँचे स्थान तक ले आई है ।यदि यही निरंतरता बनी रही तो वह दिन दूर नहीं जब न किसी को खाना नसीब होगा न सर ढकने को छत । अमीर और अमीर हो जायेंगे और गरीब और गरीब ।


aru07: You are welcome
Similar questions