Hindi, asked by mishranandini55, 10 hours ago

अनुच्छेद लेखन on "त्योहारों का महत्व"​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

त्योहारों का महत्व -

हमारे जीवन में त्योहारों का बड़ा महत्व है। सभी त्योहारों की अपनी महत्व होती है जिससे संबंधित जन-समुदाय एक साथ मिलकर भाग लेते है । सभी जन त्यौहार के आगमन से प्रसन्नचित्त होते हैं व विधि-विधान से, पूर्ण उत्साह के साथ इन त्योहारों में भाग लेते हैं । सभी त्यौहार अपने जन्म-काल से लेकर अब तक उसी पवित्रता और सात्विकता की भावना को संजोए हुए रखे हैं। युग-परिवर्तन और युग का पटाक्षेप ईन त्यौहार के लिए कोई मायने नहीं रखता इसीलिए तो सभी त्यौहार आज भी पुराने परम्परा के साथ हसी-खुसी एकता के साथ मनाये जाते है । इन त्यौहार का रूप चाहे बड़ा हो, चाहे छोटा, चाहे एक क्षेत्र विशेष तक ही सीमित हो, चाहे सम्पूर्ण समाज और राष्ट्र को प्रभावित करने वाला हो, फिर भी इसे सारे जान समुदाय बड़े ही उल्लास के साथ इसका आनंद लेते है। इससे कलुषता और हीनता की भावना समाप्त होती है और सच्चाई, निष्कपटता तथा आत्मविश्वास की उच्च ओर श्रेष्ट भावना का जन्म होता है इसीलिए सभी त्योहारों का बड़ा महत्व है।

Explanation:

MARK MY ANSWER AS BRAINLIESTS

Similar questions