अनुच्छेद लेखन
रेलवे स्टेशन का दृश्य
लिखिए
Answers
Answer:
रेलवे स्टेशन एक ऐसी जगह है जहां पर लोग रेलगाड़ी से आते जाते हैं | रेलगाड़ी स्टेशन पर आने से पहले ही इतनी यात्रियों की भीड़ होती है कि स्टेशन भर जाता है
रेलगाड़ी आने से पहले ही इतनी चहल-पहल होती है इधर से उधर लोग जाते हैं इधर से उधर जाते हैं कोई वेटिंग रूम में वेट कर रहा होता कोई कहीं पर लेटा हुआ होता है कोई बैठा हुआ होता है फिर कुछ देर में अगर रेल गाड़ी आती है तो रेलगाड़ी में भी इतनी भीड़ रहती है कि उन यात्रियों को स्टेशन पर उतरने की जगह में नहीं मिलती है और जैसे ही रेलगाड़ी रूकती है तभी यात्री है उसमें चढ़ना शुरू कर देते हैं गाड़ी जाने पर कुछ देर में दूसरे यात्रियों की भी बहुत भीड़ लग जाती है कुछ लोग स्टेशन पर बैठ कर अपना लंच फिनिश कर रहे होते हैं कभी-कभी कोई अखबार खरीद कर पढ़ रहा होता है रेलगाड़ी के इंतजार में सभी लोग या तो फोन चलाते रहते हैं या फिर एक दूसरे से बात करते हैं रेलगाड़ी में एक शौचालय भी होता है और स्टेशन पर भी एक शौचालय होता है कोई कोई तो रेलगाड़ी में ही अपना लंच खाने लगते हैं और रेलगाड़ी को अंदर से गंदा कर रहे होते हैं रेलगाड़ी में बहुत सी सुविधाएं होती है लेकिन कभी-कभी ज्यादा भीड़ होने के कारण कुछ लोगों को बैठने के लिए जगह भी नहीं मिलती तो उन्हें खड़े होकर जाना पड़ता है कभी-कभी तो कुछ लोग बैठ भी जाते हैं लेकिन कुछ लोगों को तो भीड़ के कारण जगह ही नहीं मिलती गाड़ी जाने पर कुछ देर में यात्री आने शुरु कर देते हैं स्टेशन पर ताकि हम दूसरी रेलगाड़ी पकड़ सके अगर वह रेल गाड़ी छूट गई तो हम अपनी जगह पर नहीं जा पाएंगे जहां पर हमें जाना था आप दूसरी रेलगाड़ी भी पकड़ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है रेलगाड़ी में जाने के लिए हमें टिकट की जरूरत होती है रेलगाड़ी पर जाने पर एक टिकट कलेक्टर हम से टिकट मांगता है जिसे हमें देना होता है ताकि हम रेलगाड़ी में सफर कर सके बिना टिकट के हम लोग रेलगाड़ी में सफर नहीं कर सकते | रेलगाड़ी में बहुत से डिब्बे जुड़े होते हैं एक में हम अपना सामान रखते हैं और दूसरों में लोग बैठते हैं
please mark me BRAINLIST