Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

अनुच्छेद लेखन : समय का महत्त्व ।

150 शब्दों में लिखिए।

सधन्यवाद :-)

Answers

Answered by Priatouri
9

अनुच्छेद लेखन : समय का महत्त्व ।

Explanation:

समय का मनुष्य के जीवन में बहुत अधिक महत्व है। समय कदापि एक सा नहीं रहता वह निरंतर परिवर्तनशील है। समय की यही खासियत समय को बलवान बनाती है।

समय के संदर्भ में प्राचीन काल से ही एक कहावत बहुत मशहूर है कि जो समय को बर्बाद करता है समय उसे बर्बाद कर देता है। यह कहावत आज के युग में भी देखी जाती है और माना जाता है कि आज भी यदि कोई व्यक्ति खाली बैठे समय को बर्बाद करता है तो 1 दिन ऐसा अवश्य आता है जब समय उस आदमी को बर्बाद कर देता है।

यही कारण है कि सभी बड़े बुजुर्ग अपने बच्चों को यह शिक्षा देते हैं कि समय का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है और हमें कभी भी समय को व्यर्थ नहीं करना चाहिए। जो व्यक्ति समय की उपयोगिता समझते हैं केवल वही जीवन में सफल होते हैं। समय को व्यर्थ व्यतीत करने वाले व्यक्ति ना तो जीवन में कभी सुख भोग पाते हैं और ना ही कभी वह सफल हो पाते हैं।

समय का महत्व समझते हुए हम लोगों को कुछ निर्णय समय पर ही लेना चाहिए अर्थात समय निकलने के बाद इन दिनों का कोई अर्थ नहीं रह जाता है। समय बलवान है हमें समय का सम्मान कर समय के महत्व को समझना चाहिए।

ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें

समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें

brainly.in/question/9117738

समय बहुमूल्य है  

brainly.in/question/4838207

Answered by tavisheek1155
5

Answer:

समय का मनुष्य के जीवन में बहुत अधिक महत्व है। समय कदापि एक सा नहीं रहता वह निरंतर परिवर्तनशील है। समय की यही खासियत समय को बलवान बनाती है।

समय के संदर्भ में प्राचीन काल से ही एक कहावत बहुत मशहूर है कि जो समय को बर्बाद करता है समय उसे बर्बाद कर देता है। यह कहावत आज के युग में भी देखी जाती है और माना जाता है कि आज भी यदि कोई व्यक्ति खाली बैठे समय को बर्बाद करता है तो 1 दिन ऐसा अवश्य आता है जब समय उस आदमी को बर्बाद कर देता है।

यही कारण है कि सभी बड़े बुजुर्ग अपने बच्चों को यह शिक्षा देते हैं कि समय का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है और हमें कभी भी समय को व्यर्थ नहीं करना चाहिए। जो व्यक्ति समय की उपयोगिता समझते हैं केवल वही जीवन में सफल होते हैं। समय को व्यर्थ व्यतीत करने वाले व्यक्ति ना तो जीवन में कभी सुख भोग पाते हैं और ना ही कभी वह सफल हो पाते हैं।

समय का महत्व समझते हुए हम लोगों को कुछ निर्णय समय पर ही लेना चाहिए अर्थात समय निकलने के बाद इन दिनों का कोई अर्थ नहीं रह जाता है। समय बलवान है हमें समय का सम्मान कर समय के महत्व को समझना चाहिए।

Similar questions