Hindi, asked by vksbuloo75pb8v1l, 1 year ago

अनुच्छेद लेखन-सदा सत्य बोलो in hindi

Answers

Answered by bajrangi20
9

हम कई पुस्तकों में पढ़ते हैं कि सच्ची बोलिए सत्य ही हमारा मित्र है असत्य से पीछा छुड़ाया यह क्यों कहते हैं क्योंकि अगर हम सत्य बोलते हैं सच बोलते हैं तब हमारे अंदर आत्मविश्वास जाता है और अगर आप में विश्वास किसी के मन में आ गया तो वह दुनिया की किसी भी सफलता को ग्रहण कर सकता है अगर आपको सफलता कहानी है अपने मकसद को पूर्ण रूप से ग्रहण करना है तो सच बोल दो सच किस लिए बोला जाता है क्योंकि आज के युग में लोग झूठों का सहारा लेकर मुकाम हासिल करना चाहते हैं यानी शॉर्टकट लेकर बड़ी ऊंचाइयों को हासिल करना चाहते हैं जो कि संभव नहीं है अगर उन्होंने भूकंप आ भी लिया तो वह कुछ समय बाद बिखर जाएगा टूट जाएगा जो सत्य का साथ देता है उसे कभी भी डर नहीं लगता है लेकिन जो सत्य का साथ देता है उसके पास कितनी भी गाड़ियां हो घर हो पैसा हो अगर वह कह रहा है सत्य का साथ नहीं दे रहा है तो उसे हर पर लगा रहेगा

अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया करके मुझे फॉलो करें

Similar questions