अनुच्छेद लेखन-सदा सत्य बोलो in hindi
Answers
हम कई पुस्तकों में पढ़ते हैं कि सच्ची बोलिए सत्य ही हमारा मित्र है असत्य से पीछा छुड़ाया यह क्यों कहते हैं क्योंकि अगर हम सत्य बोलते हैं सच बोलते हैं तब हमारे अंदर आत्मविश्वास जाता है और अगर आप में विश्वास किसी के मन में आ गया तो वह दुनिया की किसी भी सफलता को ग्रहण कर सकता है अगर आपको सफलता कहानी है अपने मकसद को पूर्ण रूप से ग्रहण करना है तो सच बोल दो सच किस लिए बोला जाता है क्योंकि आज के युग में लोग झूठों का सहारा लेकर मुकाम हासिल करना चाहते हैं यानी शॉर्टकट लेकर बड़ी ऊंचाइयों को हासिल करना चाहते हैं जो कि संभव नहीं है अगर उन्होंने भूकंप आ भी लिया तो वह कुछ समय बाद बिखर जाएगा टूट जाएगा जो सत्य का साथ देता है उसे कभी भी डर नहीं लगता है लेकिन जो सत्य का साथ देता है उसके पास कितनी भी गाड़ियां हो घर हो पैसा हो अगर वह कह रहा है सत्य का साथ नहीं दे रहा है तो उसे हर पर लगा रहेगा
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया करके मुझे फॉलो करें