Hindi, asked by guri5114, 1 year ago

अनुच्छेद - शहरों में बढ़ता एकाकीपन in 180-200 words ​

Answers

Answered by bajrangi20
10

आज का युग मॉडर्न टेक्नोलॉजी से भरा हुआ है इस युग में सभी व्यक्ति अपने घर में ही सारे काम करना चाहते हैं वह लोग दूसरे व्यक्तियों से मेलजोल बनाने में विश्वास नहीं रखते वह सोचते हैं अगर घर बैठे काम हो जाता है तो हम दूसरे लोगों से परिचित क्यों हो लेकिन वह यह नहीं जानते कि दूसरे लोगों के संपर्क में रहने से आपकी भाषा आपका व्यवहार निखर कर आता है विद्यार्थी बच्चे सभी मोबाइल में गेम खेलना चाहते हैं लेकिन मैदान आजकल सुना ही पड़ गया है क्योंकि वहां बच्चे आ ही नहीं रहे हैं खेलने के लिए बड़े हो या बच्चे आधुनिक जनजल में पूर्ण रूप से फस चुके हैं आजकल फ्लैट में रह रहे लोग अपने पड़ोसियों को तक नहीं जानते वह सिर्फ चार दिवारी में रहकर एकाकीपन में रहना चाहते हैं लोगों से मेलजोल ज्यादा नहीं बनाना चाहते हैं

Similar questions