Hindi, asked by genius3676, 1 year ago

|-अन घ८५
नौकरीपेशा अभिभावकों को अपने बच्चे शिशु-पालन केंद्र में रखने पड़ते हैं-इस संदर्भ में चर्चा कीजिए :-

कति के लिए आवश्यक सोपान :
संभाषणीय | बच्चों को केंद्र में रखने के कारणों पर चर्चा करें । ० बच्चों को वहाँ भेजने पर उनके मन में जो
विचार आते होग- स्पष्ट करने के लिए कहे । इस समस्या का हल पूछे।

_*_
_
-
--...-​

Answers

Answered by bhatiamona
6

Answer:

नौकरीपेशा अभिभावकों को अपने बच्चे शिशु-पालन केंद्र में रखने पड़ते हैं | आज समय में जीवन को जीने के लिए पैसा होना बहुत जरूरी है इसलिए घर के सब सदस्य काम पर जाते है , और बच्चों को शिशु-पालन केंद्र में छोड़ देते है | मेरे विचार इस प्रकार है , बच्चों की सुविधा के लिए पालना घर खोलना बहुत आवश्यक है | पालना घर के सहारे  महिलाएं  अपने बच्चों को छोड़ कर काम पर आसानी से जा सकती है |

बच्चे छोटे होते है , यह सच्चाई है की अपने माता-पिता के बिना नहीं रह सकते , रोते होंगे | लेकिन यह एक अच्छा रास्ता है बच्चों को शुरू से आदत हो जाती है और वह बहुत कुछ सीखता है | शिशु-पालन केंद्र में बहुत सारे बच्चे होते है उन्हें देखकर वह आपस में खेलते है और वहाँ सब होते उनका ध्यान रखने के लिए |  

इस समस्या का हल यही हो सकता है की वहाँ उनको अच्छे खिलौने खेलने को दिए जाए और खाने-पीने का अच्छा सामान हो | ताकी बच्चे का मन लगा रहे उनकी अच्छे से देखभाल हो |

Similar questions