Hindi, asked by wwwpayalshah0406com, 11 months ago

अनेक शब्दो के एक शब्द। बिना आभास के
बिना खिला फूल
अच्छे आचरण वाला
बीता हुआ कल
जंगल की धारा
जो काम न करना चाहता हो,
जो कभी परिजित न हो
जिसकी गणना न की जा सके​

Answers

Answered by ravikantsharmagaheli
3

Answer:

  1. बिनखिला
  2. सदाचरण
  3. कल
  4. कामचोर
  5. अपराजेय
  6. अनगिनत
Answered by bhatiamona
0

अनेक शब्दो के एक शब्द :

बिना आभास के : निराभासी

बिना खिला फूल : कली

अच्छे आचरण वाला : सदाचारी

बीता हुआ कल : कल

जंगल की धारा : वनधारा

जो काम न करना चाहता हो : निकम्मा

जो कभी पराजित न हो : अपराजित

जिसकी गणना न की जा सके​ : अगणित

व्याख्या :

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के द्वारा किसी एक शब्द माध्यम से पूरे शब्द समूह का अर्थ व्यक्त कर दिया जाता है अर्थात उस पूरे शब्द समूह के द्वारा प्रकट होने वाले अर्थ को एक शब्द में ही समेट लिया जाता है यह ऐसे शब्द अकसर वाक्यों की सुंदरता को बढ़ा देते है।

Similar questions