Hindi, asked by sainipoorva965, 1 day ago

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ' जो किसी का पक्ष न ले '
1 ) तटस्थ
2 ) प्रत्यक्ष

Answers

Answered by Anonymous
4

आपका उत्तर :-

\cdot अनेक शब्दों के लिए एक शब्द ' जो किसी का पक्ष न ले '

1 ) तटस्थ ✓

2 ) प्रत्यक्ष

अतिरिक्त जानकारी :-

यह दो वाक्य देखिए —

  • ईश्वर दिखाई नहीं देते ।

  • ईश्वर अदृश्य हैं ।

इन दिनों वाक्य का अर्थ एक है। दूसरा वाक्य अधिक संक्षिप्त है। इसमें 'दिखाई नहीं देते' की जगह एक ही शब्द आया है – 'अदृश्य' । ऐसे संक्षिप्त शब्द भाषा को प्रभावशाली बनाते हैं। कुछ और शब्द ऐसे देखिए!

जिसे टाला न जा सके → अटल।

जो सहन न किया जा सके → असहय ।

जिसमें दया न हो → निर्दय।

जिसमें बल न हो → निर्बल।

जो दूर की सोचता हो → दूरदर्शी।

जो सब कुछ जानता हो → सर्वज्ञ।

शहर में रहने वाले → शहरी।

राजनीति का ज्ञान रखने वाला → राजनीतिज्ञ।

जिसका बहुत अधिक मूल हो → बहुमूल्य ।

महीने में एक बार होने वाला → मासिक

Answered by sshah716257
1

Answer:

hey beautiful pic star gazer

Similar questions