अनेकता में एकता विषय पर समालोचनात्मक निबंध का आयोजन करिए
Answers
Answer:
अनेकता में एकता पर निबंध
हमारा देश भारत विश्व में सर्वश्रेष्ठ है, अनेकता में एकता ही इसकी अखंड पहचान है जो इसे विश्व के अन्य देशों से अलग बनाती है क्योंकि अन्य देशों में भारत की तरह अलग-अलग मजहब और धर्म को मानने वाले लोग एकजुट होकर इस तरह प्रेम, भाईचारे और सद्भाव से नहीं रहते हैं।
इसलिए भारतीय संस्कृति की मिसाल विश्व भर में दी जाती है। यहां अलग-अलग धर्मों के रहने वाले लोगों के त्योहार, रीति-रिवाज, पहनावा, बोली आदि में काफी विविधिता होने के बाबजूद भी सभी मजहब के लोग अपने-अपने तरीके से रहते हैं और अपनी परंपरा और रीति-रिवाजों के साथ अपने त्योहार मनाते हैं।
भारत एक ऐसा देश है, जहां दीपावली और ईद में जितनी रौनक रहती है, उतनी ही रौनक क्रिसमस औऱ गुरु पर्व में भी देखने को मिलती है। भले ही सभी धर्मों के अपने-अपने सिद्धांत हो, लेकिन यहां रहने वाले सभी धर्म के लोगों का सिर्फ एक ही लक्ष्य भगवान की प्राप्ति है।
Explanation:
अनेकता में एकता
का तात्पर्य यह है कि भारत जैसे देश में जहा बहुत सारे धर्म है बहुत सारी जातियां बहुत ही सारी संस्कृतियों का समावेश होता है फिर भी लोगों में एकता है लोग आपस में घुले मिले हैं और तो जाहिर सी बात है एकता में अनेकता की झलक ओर कहा से देखने को मिल सकती है