Hindi, asked by ponnavenkateshwarara, 5 months ago

अनुमान
और कल्पना
1. इस कहानी में कई बार ऋण लेने की बात आपने पढ़ी। अनुमान लगाइए,
किन-किन पारिवारिक परिस्थितियों में गाँव के लोगों को ऋण लेना पड़ता होगा
और यह उन्हें कहाँ से मिलता होगा? बड़ों से बातचीत कर इस विषय में लिखिए।
2. घर पर होनेवाले उत्सवों / समारोहों में बच्चे क्या-क्या करते हैं? अपने और
अपने मित्रों के अनुभवों के आधार पर लिखिए।​

Answers

Answered by RenubalaPrajapati
0

अनुमान और कल्पना

प्रश्न 1: इस कहानी में कई बार ऋण लेने की बात आपने पढ़ी। अनुमान लगाइए, किन-किन पारिवारिक परिस्थितियों में गाँव के लोगों को ऋण लेना पड़ता होगा और यह उन्हें कहाँ से मिलता होगा? बड़ों से बातचीत कर इस विषय में लिखिए। उत्तर: लोगों को शादी विवाह, मुंडन, श्राद्ध आदि के आयोजन के लिए ऋण की जरूरत पड़ती है।

घर पर होने वाले उत्सवों, समारोहों में बच्चे नए-नए कपड़े पहनकर मौज-मस्ती करते हैं, कई प्रकार के व्यंजनों का आनंद लेते हैं, नाच-गाकर खूब आनंद-मजे लेते हैं। बच्चे इन दिनों पढ़ाई-लिखाई के भार से मुक्त हो जाते हैं। बड़ों की व्यस्तता के कारण वे डाँट-डपट से भी बच जाते हैं।

Similar questions