Hindi, asked by ansaritofik0786, 11 months ago

'अनुमान' शब्द में से उपसर्ग एवं मूल शब्द अलग करिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
15

अनुमान' शब्द में से उपसर्ग एवं मूल शब्द

उपसर्ग:  जो शब्दांश किसी शब्द से पहले लगाकर नए शब्द का निर्माण करते हैं, वे शब्द उपसर्ग कहलाते हैं।

'उपसर्ग वह शब्दांश या अव्यय है, जो किसी शब्द के आरंभ में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता ला दे या उसका अर्थ ही बदल दे।'' वे उपसर्ग कहलाते है।

अनु- उपसर्ग

मान - मूल शब्द

Read more

https://brainly.in/question/10115591

अंतरात्मा में उपसर्ग और मूल शब्द बताएं|

https://brainly.in/question/15552300

'अवकाश' शब्द में उपसर्ग है|

Answered by JackelineCasarez
9

अनु(उपसर्ग ) + मान(मूल शब्द) = अनुमान

Explanation:

  • उपसर्गों वे शब्द हैं जिन्हें एक मूल शब्द से पहले रखकर उस शब्द के अर्थ को संशोधित किया जाता है।
  • दिए गए शब्द 'अनुमान' में, 'अनु'(उपसर्ग ) एवं मूल शब्द 'मान' प्रयोग किया गया है।
  • 'अनु' उपसर्ग के कुछ अन्य उदाहरण हैं: अनुरूप, अनुशासन, अनुवाद, अनुज, आदि।

Learn more: उपसर्ग

brainly.in/question/18276634

Similar questions