Hindi, asked by baby5646, 4 months ago


अनुनासिक की मात्रा वाला शब्द है।
1. हँसना
2. गंगा
3.नमः
4.राम​

Answers

Answered by pandaXop
13

✬ उत्तर ✬

➟ उपर्युक्त शब्दों में से हँसना एक अनुनासिक की मात्रा वाला शब्द है।

  • अतः विकल्प ( 1 ) सही है ।

____________________

आइए अनुनासिक के बारे में जानते हैं ।

  • वैसे शब्द जिनका उच्चारण नाक और मुँह दोनों से होता है, उन्हे अनुनासिक कहते हैं ।

  • इन शब्दों के उच्चारण में मुख से अधिक तथा नाक से कम सांस निकलती है।

  • इन शब्दों के ऊपर चन्द्रबिन्दु (ँ) लगा रहता है ।

  • कुछ अनुनासिक शब्द

  1. कुआँ
  2. चाँद
  3. अँधेरा
  4. गाँव
  5. मुँह
  6. धुँधले
  7. कुआँ
  8. चाँद
  9. भाँति
  10. काँच इत्यादि।
Answered by Anonymous
5

Answer:

प्रश्न :-

अनुनासिक की मात्रा वाला शब्द है।

1. हँसना

2. गंगा

3.नमः

4.राम

उत्तर :-

हँसना

और अधिक पढ़ें :-

अनुनाशिक शब्द मुंह और नाक से बोलते है उन्हें अनुनाषिक कहते हैं।

यह हमेशा चन्द्रबिन्दु लगे होते हैं।

स्वर में छः अनुनासिक होते हैं।

 \\

Similar questions