Hindi, asked by Mamoonishindi, 1 year ago

अनुप्रास अलंकार के कुछ आसान उदाहरण

Answers

Answered by nikitagarg9
12
hlo✨
your answer

1. रघुपति राघव राजा राम |

2. पीपर पात सरिस मन डोला |

3. मुदित मुहीपति मंदिर आए |

4.नभ पर चम - चम चपला चमकी |

hope it helps...
be brainly...✨✨

mridul7334: thanks
nikitagarg9: welcome
Answered by Anonymous
9

Answer:

अलंकार

काव्य सौंदर्य बढ़ाने वाले साधन को अलंकार कहते हैं । यानी जो अलंकित करें या शोभा बढ़ाएं और काव्य की सुंदरता पढ़ाने वाले गुण धर्म को अलंकार कहते हैं ।

अनुप्रास अलंकार

= काव्य में ध्वनि सौंदर्य को बढ़ाने के लिए जब व्यंजनों की आवर्ती एक विशेष क्रम से हो तो , उसे अनुप्रास अलंकार कहते हैं ।

उदाहरण :-

• कालिंदी कूल कदंब की डारन

इस पंकित में " क " वर्ण की चार बार आवृत्ति होने के कारण यहां अनुप्रास अलंकार है ।

• तरनि तनूजा तट - तमाल तरुवर बहु छाए।

इस पंकित में " त " वर्ण की 5 बार आवृत्ति हुई है ।

• रघुपति राघव राजा राम ।

इस पंकित में " स " वर्ण की 5 बार आवृत्ति हुई है ।

• मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो ।

संगीत में " म " वर्ण की चार बार आवृत्ति हुई है ।

Similar questions