Hindi, asked by s1891satish6989, 6 months ago

अनौपचारिक पत्र
अपने मित्र को जन्मदिन के उपहार के लिए धन्यवाद पत्र
लिखित​

Answers

Answered by imaulisingh06
16

Answer:

I hope...it will help

Explanation:

_________

__________ (मित्र का पता)

प्रिय मित्र __________ (मित्र का नाम)

नमस्कार।

हम सब यहाँ कुशल मंगल हैं और आशा करता हूँ की आप सब वहां ठीक होंगे। कल ही तुम्हारा भेजा हुआ कोरियर प्राप्त हुआ। देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुमने मेरे जन्मदिन पर इतनी उपयोगी भेंट मुझे दी है।

मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरे मित्र को मेरा जन्मदिन स्मरण है और तुम्हारी यह भेंट मुझे हमेशा तुम्हारी याद दिलाती रहेगी।

अंकल आंटी को सादर प्रणाम और गोलू को प्यार

धन्यवाद,

तुम्हारा मित्र

__________ (आपका नाम)l

Similar questions