Hindi, asked by shobhashinde3023, 3 months ago

अनौपचारिक पत्र लेखन
आपके चाचा जी ने नई कार खरीदी है। अतः उन्हें बधाई देते हुए पत्र लिखिए।

Answers

Answered by hiralalhyadav12
29

उल्हासनगर,

मुंबई - 235555

(leave line)

दिनांक - 12/2/20xx

(leave line)

सप्रेम नमस्कार,

चाचा जी मुझे पता चला कि आपने नई कार खरीदी है। ये पत्र बधाई देते हुए लिखा है हमने।

चाचा जी कुछ समय पहले ये खबर मिली कि आपने नई कार खरीदी है। आपने अपनी लगन मेहनत से ये कार खरीदी है। आपको बहुत बहुत बधाई हो चाचा जी। आप हमें भी घूमने ले जाएंगे ना। ये मजाक था। मुन्नी तो बोहोत खुश होगी।

आशा करता हूं कि आप ठीक हो, घर मै भी सब ठीक हो, सब खुश हो। सभी को मेरा सप्रेम नमस्कार कहिएगा चाचा जी।

आपका ....

क.ख. ग.

Answered by z9756000
3

२१ जनवरी, २०२१

पूज्य चाचा जी,

सादर प्रणाम।

आप कै से हैं ? बहुत लदन हो गए िेलकन आपका पत्र नहीीं लमिा। हम सब ठीक हैं। मेरी

पढ़ाई भी ठीक से चि रही है।

आज ही चाची जी ने मम्मी को फोन पर बताया लक आपने नई कार खरीदी हैं। यह बहुत

ही प्रसन्नता की बात है। यह सुनकर मैं फू िा न समाया हूँ। मैंने मम्मी से सुना लक कार

टोयटो कीं पनी की है और िेटेस्ट मॉडेि की है। अींतः मैं आपको बधाई देने के लिए यह पत्र

लिख रहा हूँ। लफिहाि मैं परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ। जैसे ही परीक्षा खत्म हो जाएगी;

वैसे ही मैं मुींबई आने वािा हूँ। तब मैं आपकी नई कार में आपके साथ बैठकर सैर

करूँ गा।

चाचा जी, घर पर सभी ने आपका अलभनींदन लकया है। पूज्य चाची जी को मेरा सादर

प्रणाम कहना। मीनू दीदी को भी प्रणाम कहना।

आपका लप्रय भतीजा,

अ ब क

२२ श्रीरींग वसाहत,

नयन नगर,

नालसक – ४२२००७

ई मेि आई डी :

Similar questions