अनौपचारिक पत्र-
प्रात:काल भ्रमण
के लिए नियमित रूप
से जाने की सलाह देते हुए अपनी
छोटी बहन को पत्र
पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
अजय दिनांक 18-09-2016
पता शहर का नाम
बहन का नाम
पता
प्यारी बहन,
आशा करता हूँ कि तुम कुशल मंगल हो | आजकल तबीयत कैसी है | भाई और माँ कह रहे थे कि तुम आजकल बहुत व्यस्त रहती हो अपने काम में | और रात को भी देर से काम से लौट रही हो | यह ज्यादा ठीक नहीं है | अपनी तंदुरुस्ती की ख़याल रखना चाहिए तुम्हें |
तुम सुबह जल्दी जागकर पैदल सैर करने जाओ| बहुत अच्छा है| तुम अपना दिन भी जल्दी शुरू कर सकती हो और रात को जल्दी काम लिपटा सकती हो| सुबह की सैर करने से बदन में नयी ताकत आजाती है| शुद्ध हवा में साँस लेने से दिमाग भी तेज चलेगा| कोई श्वसन सम्बन्धी रोग भी छू न सकेंगे| थोडा देर सैर और थोडा योगा|
आजकल नगरों में हवा की शुद्धता कम होती जा रही है| तो सुबह सैर से भलाई होगी जरूर | तुम्हारा मन भी बहला सकोगे | कल से शुरू करो और नहीं भूलना या टालना |
प्यार से आशीर्वाद देते हुए तेरा प्रिय भाई
अजय
Explanation:
hope it helps....