Hindi, asked by prathasharma69, 3 months ago

अनुराधा कहानी के आधार पर स्पष्ट करते हुए लिखिए कठिन परिस्थितियों मुसीबतों से भागना उससे बचने का उपाय नहीं है संघर्ष पर उन्हें पराजित करना ही जीवन का लक्ष्य है इसका स्पष्ट करते हुए मधुरा अनुराधा कहानी के आधार पर स्पष्ट करते हुए लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
4

"कठिन परिस्थितियों, मुसीबतों से भागना, उनसे बचने का उपाय नहीं है। संघर्ष कर उन्हें पराजित करना ही जीवन का लक्ष्य है।"

"अनुराधा" कहानी के आधार पर , हमें  कठिन परिस्थितियों, मुसीबतों से भागना , उनसे बचने का उपाय नहीं है। हमें जीवन में आई हर परिस्थिति का डट कर सामना करना चाहिए | संघर्ष करके हर मुश्किल का हल निकालना चाहिए | जीवन में आई हर मुसीबत से हम बहुत कुछ सीखते है | हमें गलत और सही का पता चलता है | हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए | कठिन परिस्थितियों का सामना करके उन्हें सही करना चाहिए | हार कर जीवन व्यतीत करना कायरों की निशानी होती है | हमें जीवन में संघर्ष करके आगे बढ़ना चाहिए |

Similar questions