Hindi, asked by niketaprajapati1102, 3 months ago

अनुशासन आज के मानव की एक ज्वलंत समस्या है | आज आज सभी देशों, जातियों, वर्गो एवं , राष्ट्रो में
अनुशासनहीनता एक भयानक समस्या के रूप मे उभर रही है | कहने को तो आज का मानव स्वयं को अत्यधिक
सुसंस्कृत, सुसभ्य, और सुशिक्षित कहता है | परंतु आज चारों ओर जो अविश्वास, असहिष्णुता, स्वार्थप्रियता,
आदि की जो भावनाएँ साकार हो रही है, क्या वे मानव मन की अनुशासनहीनता की परिचायक नहीं है ? अतः Saransh Lekhan​

Answers

Answered by Yadavsunita12386
0

Explanation:

हर किसी के जीवन में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है। अनुशासन के बिना कोई सुखी जीवन नहीं जी सकता। अनुशासन वह सब कुछ है जो हम सही समय में सही तरीके से करते हैं। यह हमें सही रास्ते पर ले जाता है। जीवन के सभी कार्यों में अनुशासन अत्यधिक मूल्यवान है। हमें हर समय इसका पालन करना है चाहे वो स्कूल, घर, कार्यालय, संस्थान, फैक्टरी, खेल का मैदान, युद्ध का मैदान या दूसरी जगह हों।

ये खुशहाल और शांतिपूर्णं जीवन जीने की सबसे बड़ी जरुरत है। आज के आधुनिक समय में अनुशासन बहुत ही आवश्यक है क्योंकि इस व्यस्तता भरे समय में यदि हम अनुशासन भरे दिनचर्या का पालन ना करें तो हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो जायेगा।

Similar questions