Hindi, asked by radhakrishn37, 1 year ago

अनुशासन आपके जीवन में क्या महत्व रखते हैं ?

Answers

Answered by Bhoomicharu
1
Hey guys...✌✌

अनुशासन का मतलब है, किसी काम को सही तरीके से संपादित करना। ऐसा करने में हमें अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत पड़ सकती है, पर यह भी सच है कि मंजिल तक पहुंचने का यही एक रास्ता है। जो अनुशासित रहते हुए अपने काम में अथक परिश्रम करते हैं, सफलता उनको ही नसीब होती है। अनुशासन का पालन करना आपके लिए कई बार कष्टप्रद हो सकता है, पर अंततः वह आपको सफलता की ओर ही ले जाता है।

व्यक्ति का स्वभाव ही ऐसा होता है कि वह नतीजे की परवाह किए बिना ही अपनी इच्छा के अनुसार काम करना पसंद करता है और नियमानुसार काम करने की बजाय शॉर्ट कट तरीका अपनाता है या गलत ढंग से सफलता प्राप्त करने की कोशिश करता है। अनुशासन रहित ऐसा प्रयास हो सकता है कि व्यक्ति को क्षणिक सफलता दिला दे, पर आखिरकार इससे नाकामी ही हासिल होती है। इसलिए अपने काम में अनुशासन जरूरी है। तभी काम को पूरा करने का दृढ़ संकल्प भी हमारे मन में बना रहता है। अनुशासन व्यक्त

HOPE IT HELPS YOU !!

plz mark me as a brainlist  : ) and follow me
Answered by Anonymous
0
Bhot mahatva rakhta he Mujhse pucho ..me tum SAB log s elder hu..Lekin Failure Hu ..Iska ek Karan Anushashan he...Zindagi me Jo Kaam Kro..Usme Dhoka Mat Karo..Verna Zindagi Zand Ho Jayegi... Discipline Or Regularly Kaam Kro ..Honest Rho...Jese Padhai S Kabhi Dhoka mat karo...Padhai Ko Hi GF smjho Or Yaad Rkhna Y Padhai Hi Tumara Poori Zindagi Saath Degi...Apne 25+ saal k tajurbe se bol Raha hu
Similar questions