Hindi, asked by vinu1184, 1 year ago

अनुशासन इस विषय पर शिक्षक और छात्र के बीच संवाद लिखिए |

Answers

Answered by bhatiamona
370

अध्यापक: रोहित तुम रोज़ सुबह की प्रार्थना  में क्यों नहीं आते हो ?  

विद्यार्थी:  सर, मैं सर लेट हो जाता हूँ.  

अध्यापक: कैसे लेट हो जाते हो?

विद्यार्थी: मेरी बस छूट जाती है और सुबह की प्रार्थना   भी छूट जाती है.  

अध्यापक: रोहित, तुम अनुशासन का महत्व जानते हो.

विद्यार्थी: हां जी, सर जनता हूं.

अध्यापक: तुमने पता होगा कि अनुशासन हमारे जीवन का एक मुख्य अंग है।"

विद्यार्थी: हां जी, सर.

अध्यापक: हमें हर काम अनुशासन से करना चाहिए, समय का पालन करो, और जल्दी बस लिया करो और सुबह की प्रार्थना   में आया करो.

विद्यार्थी:   धन्यवाद सर, मैं अब से रोज़ आऊंगा.

Answered by 7175preeti8a
15

hope this helps you ....thnak you

Attachments:
Similar questions