Hindi, asked by gabrielgloriya638, 1 year ago

अनुशासन का महत्व बताते हुए पिता का पुत्र को पत्र IN HINDI ONLY PLSS

Answers

Answered by bhatiamona
9

अनुशासन का महत्व बताते हुए पिता का पुत्र को पत्र

डी.ए .वी पब्लिक स्कूल ,

न्यू शिमला सेक्टर-1,

शिमला ,

171001

प्रिय पुत्र ,

     आशा करता हूँ तुम  ठीक होंगे | आशा करता हूँ तुम्हारा मन छात्रावास में लग गया होगा| अब तुम घर से बहार रहते हो तुमें बहुत से बाते खुद सीखनी है और अनुभव भी लेना भी लेना है | मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें अनुशासन का महत्व बताना चाहता हूँ | जीवन में अनुशासन से काम करना बहुत जरूरी है |

तुम्हें छात्रावास में सभी काम अनुशासन से करने होंगे , पढ़ाई का काम , खेलने का काम , सुबह जल्दी जागना सही कार्यों को करने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है|

 अनुशासन मनुष्य की सफलता का अधिकांश भाग उसकी अनुशासित गतिविधियों पर निर्भर करता है। हमें हर काम अनुशासन से करना चाहिए चाहे फिर अनुशासन पढ़ाई में हो , खेलने में हो | यदि  हम हर एक काम अनुशासन से करेंगे तो जीवन में अपने लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे | अपने अध्यापक की सारी बातों पर  ध्यान देना |  मुझे पूरा विश्वास हे कि तुम मेरी बात पर गौर करोगे और अनुशासन का ध्यान रखोगे |

तुम्हारे पिता जी,

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1211271

Anushasan ka Mahatva batate huye apne bhai ko patra lekheye

Answered by dhirajsinghrawatsing
0

Answer:

this is very good answer

Similar questions