अनीता और स्नेहा के बीच आधी छुट्टी के समय किए जाने वाले आपसी संवाद को अपने शब्दो में लिखिए।
Answers
Check the attachment ☺️.
अनीता और स्नेहा के बीच आधी छुट्टी के समय किए जाने वाले आपसी संवाद को अपने शब्दो में निम्न प्रकार से लिखा गया है।
अनीता : स्नेहा, आज की गणित की टेस्ट कैसी गई तुम्हारी?
स्नेहा : ठीक ही गई। तुम्हारी कैसी गई , तुम्हे तो गणित में पूरे अंक मिलते है।
अनीता: हां स्नेहा, अच्छी तो गई अब पर नहीं इस बार पूरे अंक मिलते है कि नहीं क्योंकि अब गणित की जो नई मैडम अाई है वो बहुत सावधानी पूर्वक पेपर चेक करती है।छोटी सी भी गलती पर नंबर काट लेती है।
स्नेहा : हां और बात बात पर डांट भी देती है।
अनिता : और अन्य विषयो की तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है, अब इतिहास की मैडम ने परसो टेस्ट रखी है, ये लोग चैन ही नहीं लेने देते।
स्नेहा : क्या करें, मै भी परेशान हो गई हूं। वहां बायलॉजी की मैडम ने कल सारा पाठ लिखने व याद करने के लिए कहा है। हिंदी के दो निबंध लिखने है।
अनीता : हम भी क्या आधी छुट्टी में पढ़ाई की बातें लेकर बैठ गए, चलो जल्दी खाना खाने, नहीं तो छुट्टी पूरी होने की व अगला पीरियड शुरू होने की घंटी बज जाएगी और हम खाना भी नहीं कहा सकेंगे , फिर घर पर मम्मी की डांट पड़ेगी।
स्नेहा ( हंसते हुए) : बिल्कुल ठीक कह रही हो, चलो , चलो।
#SPJ 2