अन्तःस्रावी तन्त्र का सर्वोच्च कमाण्डर किसे कहते हैं ?
Answers
Answered by
4
Answer:
अंत:स्रावी तंत्र छोटे अंगों की एक एकीकृत प्रणाली है जिससे बाह्यकोशीय संकेतन अणुओं हार्मोन का स्राव होता है। अंत:स्रावी तंत्र शरीर के चयापचय, विकास, यौवन, ऊतक क्रियाएं और चित्त (मूड) के लिए उत्तरदायी है।
समझा जाता था, किंतु अब ज्ञात हुआ है कि ये सब एक-दूसरे से संबद्ध हैं और पीयूषिका ग्रंथि तथा मस्तिष्क का मैलेमस भाग उनका संबंध स्थापित करते हैं। अतः [मस्तिष्क] ही अंतःस्रावी तंत्र का केंद्
Answered by
0
अन्तःस्रावी तन्त्र का सर्वोच्च कमाण्डर हाइपोथैलेमस को कहते हैं ।
- छोटे अंगों की एक एकीकृत प्रणाली को अन्तःस्रावी तंत्र कहा जाता है।
- शरीर के विकास, उपापचय, यौवन , उत्तक क्रियाएं तथा मूड के लिए अंत:स्रावी तंत्र उत्तरदाई होता है।
- अंतःस्रावी ग्रंथियां वे ग्रंथियां होती है जो हार्मोन्स को सीधे रक्त धारा में छोड़ती हैं।
- पहले अंतःस्रावी ग्रंथियों को एक दूसरे से पृथक समझा जाता था परन्तु अब यह पता चला है कि ये सब एक दूसरे से सम्बन्ध रखती है तथा पीयूषिका ग्रंथि तथा मस्तिष्क का मैलेमस भाग उनका संबंध स्थापित करते है।
- अंत:स्रावी ग्रंथियां : गावदुम ग्रंथि, पीयूष ग्रंथि, अवटु ग्रंथि, बाल्य ग्रंथि , अधि वृक्क ग्रंथि, अग्नाशय , अंडाशय, वृषण ।
- सबसे छोटी अंतःस्रावी ग्रंथि शीर्ष ग्रंथि होती है , जो मेलाटोनिन का उत्पादन करती है। मेलाटोनिन एक प्रकार का सेरोटोनिन-व्युत्पन्न हार्मोन है ।
#SPJ2
Similar questions