Biology, asked by rakibkhan2796, 1 year ago

अनिवार्य तत्वों को पादपों में उनके कार्य के आधार पर किस प्रकार वर्गीकृत किया जाता है?

Answers

Answered by vk12150
1

Answer:

पादप पोषण (Plant Nutrition) के अन्तर्गत पादपों के विकास के लिए आवश्यक रासायनिक तत्त्वों एवं यौगिकों का अध्ययन किया जाता है।

सत्रह (17) अत्यावश्यक पादप-पोषक तत्व हैं। कार्बन, आक्सीजन, तथा जल के अलावा निम्नलिखित खनिज तत्त्व आवश्यक हैं-

प्राथमिक पोषक तत्त्व : नाइट्रोजन (N), फास्फोरस (P), पोटाश (K)

द्वितीयक पोषक तत्त्व : कैल्सियम (Ca), सल्फर (S), मैगनीशियम (Mg), सिलिकन (Si)

सूक्ष्म पोषक तत्त्व : बोरॉन (B), क्लोरीन (Cl), मैगनीज (Mn), लोहा (Fe), जस्ता (Zn), ताँबा (Cu), मॉलीब्लेडनम (Mo), निकल (Ni), सेलेनियम (Se) और सोडियम (Na)

Similar questions