Hindi, asked by ssudhanshukumarsingh, 5 months ago

अनुवाद की आवश्यक शर्त है​

Answers

Answered by ibrahimlodi590
0

Explanation:

hi anuvad ki avashyak sarte bataiye

Answered by bhatiamona
0

अनुवाद की आवश्यक शर्त है?

अनुवाद की आवश्यक शर्त इस प्रकार हैं :

  • ​अनुवाद की आवश्यक शर्त यह है कि अनुदित की गई सामग्री स्रोत भाषा से प्रभावित ना हो और लक्ष्य भाषा में उसका अर्थ ज्यों का त्यों स्रोत भाषा की तरह हो।
  • अनुवाद में अर्थ समानात होनी अनिवार्य है अर्थात स्रोत भाषा में जो बात कही गई है, लक्ष्य भाषा में भी वही बात स्पष्ट हो।
  • अनुवाद पूर्णतया अर्थ प्रदान करने वाला हुआ होना चाहिए। अनुवाद इस तरह हो जो निरर्थक ना लगे और वो स्रोत भाषा की तरह सार्थक हो।
  • अनुवाद की भाषा सरल एवं सहज हो। अनुवाद करते समय व्याकरण कुशलता की भी आवश्यक होती है।
  • अनुवाद करते समय अनुवादक की दोनों बातों पर बेहद गहरी पकड़ होनी आवश्यक है।
Similar questions