Hindi, asked by sunilshukla930, 3 months ago

अनुया
अनुवाद समीक्षा के उद्देश्य स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by shishir303
0

¿ अनुवाद समीक्षा के उद्देश्य स्पष्ट कीजिए।

✎... अनुवाद समीक्षा के उद्देश्य ➲ अनुवाद समीक्षा का उद्देश्य अनुवाद सामग्री के गुण-दोषों को परखना हैता है। एक अनुवादक जब अनुदूतित सामग्री को प्रस्तुत कर देता है, तो  वह सामग्री भाषिक दृष्टि से कितनी सटीक है, और  सामाजिक और सामाजिक मूल्यों के प्रति कितनी ईमानदार  है, इस बात को परखना अनुवाद समीक्षा का मुख्य उद्देश्य है।

अनुवाद समीक्षा अनुवाद पुनरीक्षण और अनुवाद मूल्यांकन से भिन्न होता है। अनुवाद समीक्षा एक प्रकार की त्रुटि सुधार प्रक्रिया होती है, जो  शिक्षणात्मक उपागम बन जाता है। अनुवाद समीक्षा होने के बाद अनुवाद की गुणवत्ता प्रमाणिक हो जाती है तो उसे पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है। अनुवाद समीक्षा में भाषिक, व्याकरणयीय, पठनीयता, बोधगम्यता, संप्रेषीयता तथा प्रयोजनमूलक जैसे बिंदुओं के आधार पर समीक्षा की जाती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions