Hindi, asked by pawarsakshi9657, 5 months ago

अन्याय सहने वाला अन्याय करने वाले से बड़ा गुनहगार होता है।' इस विषय पर अपने मित्र
30 शब्दों में लिखिए।

Answers

Answered by himanshutopper
5

Answer:

अन्याय करने वाले से अधिक बड़ा पापी अन्याय सहन करने वाला होता है | अन्याय करनेवालेकी तो बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी होती है परंतु अन्याय सहन करनेवालेके वृत्ति नपुंसक हो चुकी होती है और ऐसे प्रवृत्तिवाले शेरपर तो लोमड़ी भी राज्य करती है |

Answered by SharadSangha
1

अल्बर्ट आइंस्टीन - 'दुनिया उन लोगों के साथ अधिक परेशानी में है जो बुराई को सहन करते हैं या प्रोत्साहित करते हैं,न की जो वास्तव में ऐसा करते हैं।'

  • हालांकि कभी-कभी चुप रहना कार्रवाई न करने से बेहतर होता है लेकिन यह अपराधियों को ताकत देता है।
  • समाज में आए दिन हादसों, हिंसा आदि के कई मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन नागरिक इसे ठीक करने के एवज में कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाते।
  • अपराध की शुरुआत आपराधिक मानसिकता वालों से नहीं, बल्कि उनसे होती है जिन्होंने कभी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की।
  • परिस्थिति कैसी भी हो, आपको अपने आस-पास चल रही चीजों के प्रति काफी चौकस रहने की जरूरत है और उन्हें चुपचाप सहने के बजाय आवाज उठाकर उन्हें बदलने की कोशिश करें। इससे एक रहने योग्य समाज बना रहेगा और दूसरों का जीवन किसी तरह आसान हो जाएगा।

#SPJ2

Similar questions