History, asked by bitu2921, 1 year ago

अन्याय शब्द का समास विग्रह कीजिए ​

Answers

Answered by ashmit2704
50

अन्याय -----> न न्याय

> यह तत्पुरुष समास है |

Answered by Priatouri
9

तत्पुरुष समास |

Explanation:

  • ऐसे दो या उससे अधिक शब्दों का मेल जिनका परस्पर कोई संबंध हो उसे समास कहते हैं।
  • एक ऐसी प्रक्रिया जिसके द्वारा एक संयुक्त शब्द को दो सार्थक शब्दों में बांटकर अलग-अलग लिखा जाता है उसे समास विग्रह कहते हैं।
  • दिया गया शब्द तत्पुरुष समास का उदाहरण है।
  • तत्पुरुष समास में प्रथम पद गुण व दूसरा पद प्रधान होता है।
  • तत्पुरुष समास में कारक के विभिन्न विभक्तियों का लोप हो जाता है।
  • दिए गए शब्द अन्याय का समास विग्रह न न्याय होगा।

और अधिक जानें:

तत्पुरुष समास किसे कहते है

brainly.in/question/12619010

Similar questions