Hindi, asked by ashwins13579, 1 year ago

अनियमित डाक वितरण संबंधी शिकायत करते हुए डाकपाल के नाम औपचारिक पत्र लिखिए।

Answers

Answered by mchatterjee
103
सेवा में
डाकपाल महाशय
रूड़की पोस्ट आफिस।

विषय-- अनियमित डाक वितरण की समस्या।

महोदय,
पिछले कुछ महीनों से आप मेरी चिट्ठियां पहुंचाने पर विलंब कर रहे हैं। दूसरी की चिट्ठी आप मेरे घर ले जाते हैं और जरूरत की कागज़ से आप छेड़छाड़ करते हैं।

आप यह कार्य ठीक नहीं कर रहे हैं। मैं आखिरी चेतावनी देता हूं आपको कृपया मुझे मेरी चिट्ठियां समय पर दिजिए वरना आपकी शिकायत करनी होगी।

आशा है आप मेरे कहने के तात्पर्य को समझ गए होंगे।

धन्यवाद।

रूद्र चौबे।
रूड़की
Answered by ramneetkaur2486
26

Answer:

विषय: डाक की उचित व्यवस्था के लिए प्रार्थना-पत्र

 

मान्यवर,

विनम्र निवेदन है कि हम श्री राम रोड पर स्थित कोठी नं. 5 में अभी-अभी बदलकर आए है। यहाँ पर आए हुए भी लगभग एक पखवाडा बीत गया है, किन्तु हमारी डाक नियमित रूप से नहीं मिल रही है। कदाचित् इसका कारण डाकिए की अनियमितता हो अथवा कुछ प्रबंध अन्य असुविधओं एवं परिस्थितियों वश ऐसा हुआ हो।

निवेदन है कि हमारी समस्त डाक के विषय में कृपया एक सरकारी जाँच की जाए ताकि भविष्य में नियमित रूप से हमें डाक मिलती रहे और उसमें किसी प्रकार का विलम्ब न हो।

इस मास के मासिक पत्र-पत्रिकाएँ अभी तक हमारे पास नहीं पहुँच सकी है। कृपया इस विषय में भी हमारे क्षेत्र में संबंधित डाकिए को आवश्यक निर्देश दे दीजिए। आपकी बडी़ आभारी रहूँगी।

निवेदिका

Similar questions