Biology, asked by praveshverma1312, 2 months ago

अण्डाणुजनन एवं शुक्राणुजनन में कोई तीन अंतर लिखिए​

Answers

Answered by Creative219
2

Answer:

शुक्राणु जनन अंडाणु जनन

(1) शुक्राणु जनन वृषण में होने वाली क्रिया है।

(2) इसके एक प्राथमिक स्पर्मेटोसाइट से 4 शुक्राणु बनते हैं।

(3) इसमें ध्रुवीय काय नहीं बनते।

(4) इसमें अपेक्षाकृत कम समय लगता है।

(1) यह अंडाशयों में होने वाली क्रिया है।

(2) इसमें एक प्राथमिक असाइट से एक अंडाणु बनता है।

(3) इसमें ध्रुवीय काय बनते हैं।

(4) इसमें ज्यादा समय लगता है।

Similar questions