Hindi, asked by ranjanajuli03, 4 months ago


Anaupcharik patra- कई महीनों के पश्चात विद्यालय खुलने की सूचना मिलने पर खुशी प्रकट करते हुए मित्र को पत्र लिखें plz give in hindi class 10 standards​

Answers

Answered by bhatiamona
8

कई महीनों के पश्चात विद्यालय खुलने की सूचना मिलने पर खुशी प्रकट करते हुए मित्र को पत्र लिखें

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

प्रिय मित्र वेदांत

आज ही मुझे विद्यालय की तरफ से संदेश प्राप्त हुआ कि इस सोमवार से हम लोगों के स्कूल खुल रहे हैं। यह संदेश पढ़कर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूरे 10 महीने बाद अब हमें स्कूल जाने का मौका मिलेगा। ऐसा हमारे जीवन में पहली बार हुआ कि हम इतने समय तक स्कूल से दूर रहे। कोरोना के कारण हमें इन सब हालातों का सामना करना पड़ा। स्कूल खुलने की सूचना मिलते ही मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।अपने सभी साथियों से मिलने का जो रोमांच हो रहा है, उसको मैं बयां नहीं कर सकता, इसीलिए मैं तुम को तुरंत पत्र लिखने बैठ गया। उम्मीद है हमारे पहले जैसे दिन आएंगे, जब हम स्कूल पढ़ने के साथ मौज-मस्ती भी किया करते थे। घर पर बैठे आनलाइन पढ़ाई करने में वो मजा नही जो विद्यालय जाकर पढ़ाई करने में है। अब बड़ा मजा आएगा। अब पत्र समाप्त करता हूँ, विद्यालय में मिलते हैं।

धन्यवाद ,

तुम्हारा दोस्त,

शिवम |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10696228

मित्र को पत्र लिखिए जिसमें उसे अच्छे परिवेश  में रहने की सलाह दी गई हो ।​


ranjanajuli03: has there been any recent changes in the format of anaupcharik patra?
Answered by CopyKing
2

कई महीनों के पश्चात विद्यालय खुलने की सूचना मिलने पर खुशी प्रकट करते हुए मित्र को पत्र लिखें

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

प्रिय मित्र वेदांत

आज ही मुझे विद्यालय की तरफ से संदेश प्राप्त हुआ कि इस सोमवार से हम लोगों के स्कूल खुल रहे हैं। यह संदेश पढ़कर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूरे 10 महीने बाद अब हमें स्कूल जाने का मौका मिलेगा। ऐसा हमारे जीवन में पहली बार हुआ कि हम इतने समय तक स्कूल से दूर रहे। कोरोना के कारण हमें इन सब हालातों का सामना करना पड़ा। स्कूल खुलने की सूचना मिलते ही मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।अपने सभी साथियों से मिलने का जो रोमांच हो रहा है, उसको मैं बयां नहीं कर सकता, इसीलिए मैं तुम को तुरंत पत्र लिखने बैठ गया। उम्मीद है हमारे पहले जैसे दिन आएंगे, जब हम स्कूल पढ़ने के साथ मौज-मस्ती भी किया करते थे। घर पर बैठे आनलाइन पढ़ाई करने में वो मजा नही जो विद्यालय जाकर पढ़ाई करने में है। अब बड़ा मजा आएगा। अब पत्र समाप्त करता हूँ, विद्यालय में मिलते हैं।

धन्यवाद

,

तुम्हारा दोस्त,

शिवम |

Similar questions