Anaupcharik patra on choti bahanko samay kamahatva samjhatehua
Answers
सुधा चौबे
नई कॉलोनी
जबलपुर
दिनांक : 12.4.15
प्रिय लता,
सस्नेह नमस्ते,
आशा है तुम वहाँ खुश होगी। तुम पहली बार हॉस्टल में रहने गयी हो, वहाँ पर अपना ध्यान रखना। सब काम ठीक समय पर करना। समय की पाबन्दी जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। तुमने महान व्यक्तियों की जीवनी में पढ़ा होगा के ये उन सबका गुण था।
ठीक समय पर सब काम करना। इस उम्र में जो आदत पड़ जायेगी वह बड़े होकर भी बनी रहेगी। इस उम्र में पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए क्योंकि यही समय है जब तुम अपने जीवन की बुनियाद बना रही हो। इसलिए समय का सही उपयोग करना। समय को नष्ट न करके उसे कुछ अच्छे काम में व्यतित करना।
प्यार सहित
तुम्हारी बहन
सुधा