Hindi, asked by Akashsharma05947, 10 months ago

andhvishwas par anuched

Answers

Answered by sarfaraj78615
7

ANSWER :

अंधविश्वास आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है। किसी पर भी अंधाधुंध यकीन करना अंधविश्वास कहलाता है। भारत की अधिकतर जनसंख्या बाबा, तांत्रिकों आदि में अंधविश्वास रखती है। पाखंडी बाबा लोगों के मन में डर को पक्का करके उनका भरोसा जीत लेते हैं और लोग भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए उनपर हद से ज्यादा विश्वास करते हैं।

अंधविश्वास के कारण- हर व्यक्ति को अपने जीवन में कोई न कोई समस्या होती है जिससे वह जल्दी से जल्दी से निजात पाना चाहता है और ऐसे में उसे यदि समस्या का हल करने वाले पाखंडी बाबा मिल जाते हैं तो वह उनपर अंधविश्वास करने लगता है। ये पाखंडी बाबा कहते हैं कि वो प्रेम विवाह, जायदाद संबधी समस्या, संतान सुख प्राप्ती आदि कि समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं। अंधविश्वास की शिकार मुख्य रूप से महिलाएँ पाई जाती है।

अंधविश्वास के नुकसान- अंधविश्वास से मनुष्य को जान माल और इज्जत की हानि होती है। व्यक्ति इतना ज्यादा अंधविश्वासी हो चुका होता है कि वह हर काम पाखंडी बाबा के कहने के अनुसार करता है जिससे ये तांत्रिक उनसे मोटी रकम वसुलते है और कई बार बच्चों की बली भी देते हैं। जो महिलाएँ अपनी समस्या के समाधान को लिए बाबा के पास जाती है वो कई बार अपनी इज्जत भी गवाँ बैठती है।

HOPE IT HELPS

:::PLEASE MARK AS BRAINLIEST :::

Answered by Anonymous
3

Answer:

अंधविश्वास पर निबंध और घटनाएँ, कारण, नुक्सान Essay on Superstition in Hindi

VDO.AI

आज की 21वीं सदी में भी देश में अनेक लोग अंधविश्वास में यकीन करते है। ऐसे लोग अक्सर बाबाओ, साधुओं, तांत्रिकों के बहकावे में आकर अपना धन, इज्जत गवां बैठते है। देश में स्त्रियाँ अधिक अंधविश्वास का शिकार है। हमें अंधविश्वास के विषय में जानना बहुत ही आवश्यक है।

अधिकतर स्त्रियाँ पुत्र, सन्तान पाने के लिए बाबाओ के चक्कर लगाती है। ऐसे बाबा, साधु भोली भाली औरतों से मोटी रकम वसूलते है। कई बार उनकी इज्जत पर भी खतरा उठ जाता है। इसलिए कभी भी ऐसे पाखंडी लोगो के बहकावे में नही आना चाहिये। ऐसे लोग हमारे मन में भय पैदा करके अनुचित लाभ उठाते है।

आज भी हमारे समाज में अंधविश्वास को अनेक लोग मानते है। बिल्ली द्वारा रास्ता काटने पर रुक जाना, छीकने पर काम का न बनना, उल्लू का घर की छत पर बैठने को अशुभ मानना, बायीं आँख फड़कने पर अशुभ समझना, नदी में सिक्का फेंकना ऐसी अनेक धारणाएं आज भी हमारे बीच मौजूद है।

आज भी देश में अनेक औरतों को “डायन” बताकर मार दिया जाता है। आश्चर्य की बात है की ऐसे अंधविश्वास में अनपढ़ के साथ-साथ पढ़े लिखे लोग भी पड़ जाते है। इससे कोई लाभ नही होता। सिर्फ नुकसान ही होता है।

अंधविश्वास पर निबंध और घटनाएँ, कारण, नुक्सान Essay on Superstition in Hindi

इन कामो के लिए बाबा या तांत्रिक वसूलते है मोटी रकम BABAS, HERMITS, GODMAN TAKE HUGE MONEY FOR FOLLOWING PRETENTIONS

आज भी देश में बाबा, साधु जैसे पाखंडी निम्न कामो को करवाने के लिए मोटी रकम ऐठते है-

मनचाहा प्यार

मनचाही शादी

पारिवारिक कलेश, झगड़ा खत्म करने के लिए

पुत्र, लड़का पैदा करने के लिए

मनचाही नौकरी

दुश्मन का नाश

नौकरी में ट्रांसफर, प्रमोशन के लिए

संतान पैदा करवाने के लिए या बांझपन को खत्म करने के लिए

मुकदमे का निपटारा

विदेश में नौकरी

बीमारी ठीक करने के लिए

दुःख, कष्ट दूर करने के लिए

अचानक से धन पाने के लिए

अमीर बनने के लिए

वशीकरण

बिजनेस/ व्यापार में तरक्की

Explanation:

please mark me as brainliest and like this answer

Similar questions