Anishchay vachak vakya prayog
(no defination)
Answers
Answer:
idk
someone will surely help you
Explanation:
someone will surely help you
- द्वार पर कोई खड़ा है।
ऊपर दिए वाक्य में आप देख सकते हैं दरवाजे पर कोई खड़ा है सिर्फ इसका अंदाजा लगाया जा रहा है लेकिन हमें पक्का या निश्चित पता नहीं चल रहा है की दरवाज़े पर कोण खड़ा है।
इस वाक्य में ‘कोई’ शब्द संज्ञा के स्थान प्रयोग किया गया है लेकिन यह शब्द किसी वस्तु या व्यक्ति के होने की निश्चितता नहीं दे पा रहा है। अतः ‘कोई’ शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आएगा।
- तुम्हारे लिए किसी का फोन है।
यहाँ बताये गए वाक्य में हमें पता है कि किसी व्यक्ति नें फोन किया है, लेकिन हमें यह निश्चय नहीं है कि फोन किसका है?
चूँकि इस वाक्य में संज्ञा की जगह ‘किसी’ शब्द का इस्तेमाल हो रहा है, जो कि व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण है, अतः यह शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम का उदाहरण है।
कुछ पत्र देख लिए गए हैं और कुछ देखने हैं।
उपर्युक्त वाक्य में ‘कुछ’ शब्द का प्रयोग किया गया है। वाक्य से सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा है की कुछ पत्र भेज दिए गए हैं और कुछ बचे हैं। हमें निश्चित पता नहीं चल रहा की कितने पात्र भेज दिए गए हैं और कितने बचे हैं। बचे हुए पत्र ज्यादा भी हो सकते हैं और कम भी।
‘कुछ’ शब्द संज्ञा की जगह पर प्रयुक्त हुआ है लेकिन यह कोई निश्चितता प्रकट नहीं कर पा रहा है। अतः यह शब्द अनिश्चित सर्वनाम की श्रेणी में आयेगा।
- मैं कुछ खाना चाहता हूँ।
इस वाक्य में वक्ता कह रहा है, कि उसे कुछ खाना है, लेकिन इस बारे में अनिश्चितता है।
चूँकि ‘कुछ’ शब्द की जगह हम किसी द्रव्यवाचक संज्ञा का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस कारण से यह वाक्य अनिश्चयवाचक सर्वनाम का उदाहरण है।
- रमेश बाज़ार से ‘कुछ’ लाया था।
ऊपर दिए वाक्य में हमें यह पता चल रहा है की रमेश बाज़ार से कुछ लाया था। लेकिन हमें इस बात की निश्चितता नहीं हो रही की वह क्या लाया था। वह बाज़ार से फल भी ला सकता है सब्जियां भी या कोई और सामान जैसे कपडे, खाना आदि।
♛вяαıηłıєsт♛
ρłєαsє мαяk мє αs вяαıηłıєsт ı ηєє∂ ıт ѵєяy мυcн