Hindi, asked by rashidghansar2486, 11 months ago

Anna Bank ki avashyakta​

Answers

Answered by bhatiamona
42

Answer:

अन्न बैंक की आवश्यकता है ,  जो लोग गरीब है , असहाय है किसी कारण उनके लिए यह योजना बहुत अच्छी है |  अन्न बैंक की सहायता से हम भोजन को जरूरत मंदों तक आसानी से पहुंचा सकते है |  अन्न बैंक की सहायता से हम भोजन को खराब होने से बचा सकते है | हम बोजन को सही जगह पहुंचा सकते है |

अन्न बैंक की स्थापना का उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों तक अनाज पहुंचाना है जो आज भी और इस प्रकार के प्रयासों से हम सच्चे रूप से अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं। अन्न बैंक की स्थापना का उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों तक अनाज पहुंचाना है जो आज भी भूखे पेट सो रहे है। जहां से असहाय एवं जरूरतमंद को नि:शुल्क अनाज उपलब्ध कराया जाता है। यह अन्न बैंक हमारी दान और सेवा भावना को चरितार्थ करने का अवसर प्रदान कर रहा है।  

Answered by madhvitiwari094
7

Answer:

  1. He is write answers
  2. and please like
Similar questions