Hindi, asked by spsingh1065, 9 months ago

anopcharik patra- likhe​

Attachments:

Answers

Answered by mph10042160Prachi
2

अ ब स

10 सितंबर, 2020

अ ब स

प्रिय मित्र

नमस्कार,

Explanation:

मुझे तुम्हारा पत्र मिला जिसमें तुमने अपने विद्यालय की ओर से आयोजित । प्रतियोगिता में गए थे और तुम्हें उस में प्रथम पुरस्कार मिला था यह सुनकर मुझे बड़ी खुशी हुई और मैं आशा करता हूं कि तुम्हारे परिवार में सभी कुशल होंगे क्योंकि मैं और मेरा परिवार यहां बहुत कुशल है।

अब मैं भी तुम्हें अपने विद्यालय की तरफ से आयोजित समाज सेवा शिविर की यात्रा के बारे में बताऊंगा। हम जब वहां गए तो हमने देखा कि वहां पर बहुत सारे बीमार और परेशान लोग थे क्योंकि उस जगह पर कुछ दिनों पहले ही बाढ़ आई थी जिससे उनके घर बार सब टूट गए थे और पानी में बह गए थे कुछ लोग वहां पर बहुत बुरी तरह से बीमार भी थे यह सब देख कर मुझे बड़ा दुख हुआ और मैं बहुत भयभीत हो गया जब मैंने यह सब अपने साथ होने के बारे में सोचा। मैंने उन सब की बहुत मदद की मैंने उनके लिए खाना बनाया और उन्हें उनकी जगह भी साफ की और मैंने उनके बच्चों को भी काफी कुछ पढ़ाया था जिससे मुझे बहुत ज्यादा खुशी हुई। जब हम उन सब की मदद करके वापस आ रहे थे तो उन्होंने हमें बहुत ज्यादा धन्यवाद दिया और हमें शुक्रिया भी किया और वह थोड़े दुखी भी थे कि हम उन्हें छोड़कर जा रहे थे और सबसे ज्यादा दुखी तो वह इसलिए थे क्योंकि ह मेरी ही दोस्त ओजस , उसने तो इतनी ज्यादा मदद की उन लोगों की वह तो उन के दिलों में ही बस गई थी वह वैसे भी बहुत ज्यादा अच्छी है । पर तुम ही मेरे सबसे प्रिय मित्र हो।

अच्छा तो अब मैं विदा लेता हूं मेरी तरफ से तुम्हारे माता-पिता को नमस्कार और तुम्हारे छोटे भाई को बहुत सारा प्यार ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

आ ब स

Answered by deepanshukhatana120
0

Answer:

plz refer google

ncert solutions

Explanation:

Similar questions