Hindi, asked by eeeeu, 1 year ago

Answer fast please
at hindi​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

सतपाल कुमार

दिंनाक 7 मई 2019

प्रिय सुरेश,

मैं यहाँ ठीक हूँ और आशा करता हूँ कि वहां भी सब ठीक ठाक होगा | मुझे एक मजे की बात बतानी है | कल हमारे स्कूल में एक नाटक का आयोजन हुआ और उसमें बहुत ही मजा आया | नाटक में मेरे सहपाठियों राकेश, मोहन, सोहन और श्याम ने भाग लिया | सब कुछ अच्छे से चल रहा था कि अचानक से मोहन अपने संवाद भूल गया | राकेश ने कुछ सँभालने की कोशिश की परन्तु सोहन भी अपने संवाद भूल गया  इसके बाद तो राकेश और श्याम को भी कुछ समझ नहीं आया और सब एक दूसरे का मुंह देखते रह गए | उनकी यह हालत देख कर मंच में बैठे सब लोंगों की हंसी निकाल गई | बहुत मजा आया |अच्छा अब मैं पत्र बंद करता हूँ फिर मिलकर इस बारे में जरुर चर्चा करेंगे |  

आपका प्रिय  

रमेश

Similar questions