answer of Pratibha Khoj Pariksha
Answers
Rajasthan NTSE Answer Key 2018, BSER will be soon declared NTSE Answer Key on the official website, RBSE Ajmer Rajasthan National Talent Search Examination (NTSE) Series Wise Answer key 2018, Rajasthan NTSE Answer key Date 2018 at-
Answer
बिहार राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों की खोज कर उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान कर उच्च शिक्षा में सहायता करना है. यह राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) द्वारा करवाई जाने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) का पहला स्तर है. बिहार राज्य के लिए, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् ही बिहार STSE कक्षा 10वी के लिए आयोजित करता है. इस स्तर पर जो छात्र सफल रहेंगे वो राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) \में भाग लेने योग्य माने जाएंगे. इस लेख में छात्र बिहार STSE का परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना, सिलेबस और हर पेपर के लिए न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स के बारें में जान सकते हैं.