Hindi, asked by sidhandd, 7 months ago

answer the question from the poem

Attachments:

Answers

Answered by aryavarnika964
2

Answer:

1. रामदास के उदासी का क्या कारण था? उत्तर: रामदास की उदासी का कारण यह था कि उसे पता चल गया था कि उसका अंत समय आ गया है। उसे यह भी बता दिया गया था कि उसकी हत्या कर दी जाएगी। अपनी मृत्यु को अवश्यंभावी जानकर वह बहुत उदास था।

2. रामदास अपने साथ किसी को लेते-लेते क्यों रुक गया। उत्तर: रामदास अपने साथ किसी को लेते-लेते इसलिए रुक गया था क्योंकि उसे पता था कि सड़क पर अकेला नहीं होगा। सड़क पर और भी बहुत से लोग होंगे जो उसे बचाने आगे आएँगे। इस तरह उसकी हत्या नहीं होने पाएगी.

Similar questions