Hindi, asked by sandeepinturi2006, 11 months ago

Answer this please I need it urgently

Attachments:

Answers

Answered by murthynarayana630
0

1st -chandan, peacock, moti

Answered by menkaaggrawal579
0

Answer:

1. रैदास जी ने अपने स्वामी को लाल , गुसाई ,तथा हरिजि आदि नामों से पुकारा है।

2. रहीम ने सागर कि अपेक्षा पक जल को इसलिए अच्छा कहा है क्योंकि प्यास लगने पर हमारी प्यास सागर के पानी से नहीं बूझती क्योंकि वो पानी खारा होता है बल्कि पक जल से बूझती है क्योंकि वो साफ होता है जिससे हमारा जीवन भी बच सकता है।

3. जिस भाग में मस्जिद बनानेवाले, मौलवी, नमाज पढ़ने वाले और मस्जिद के बाहर से जूते चुराने वाले का जिक्र हुआ है वह भाग मुझे सबसे अच्छा लगा। इस भाग में कवि ने जबरदस्त व्यंग किया है। सबसे ताज्जुब की बात यह है कि जूते चुराने वाले आज से तीन सौ साल पहले भी थे और अब भी हैं।

4. जीवन में जब कठिन समय आता है तो ही किसी की असली परीक्षा होती है। ऐसे समय में हो सकता है कि मदद के लिए कई हाथ आगे आएँ लेकिन कभी भी किसी की मदद नहीं लेनी चाहिए और अपने रास्ते पर बढ़ते रहना चाहिए।

Similar questions