answer this plz...
plz write few things on it...
Answers
see it in Google it will give me a perfect answer
मैं एक मजदूर हूँ . मजदूरी करना ही मेरा जीवन है .मेरा न तो कोई धर्म है और न ही जाती .मेरे मजदूरी करने का कारण मेरे गरीब घर में पैदा होना है .मई अभावों के सहारे जीवन व्यतीत कर रहा हूँ .मेरे भाग्य में ही मजूरी करना लिखा है .मेरे पूर्व जीवन में भी मजदूरी करना लिखा था और आज और कल भी मैं मजदूरी करूँगा . मैं कभी आराम का जीवन नहीं जिया .गरीबी के कारण पढाई - लिखाई भी नहीं कर सका .इसीलिए अनपढ़ हूँ .
मजदूरी करना भाग्य -
मुझे कोई मेरे असली नाम ने नहीं पुकारता है .मुझे कोई रामू या श्यामू या छोटू कह कर ही बुलाता है .मैं हर
मजदूरजगह काम कर लेता हूँ चाहे वह खेत हो ,कारखाने में काम हो ,होटल में काम हो .जिस दिन मैं काम न करूँ ,उस दिन मेरे घर चूल्हा न जले ,यानि मेरी हालत रोज़ कुँवा खोदने और रोज़ पानी पीने की हो गयी है . मुझे अपने परिवार के सभी सदयों को मजदूरी पर लगाना पड़ता है ताकि सभी अपना पेट भर सके .इस मँहगाई के ज़माने में मेरे छोटे बच्चे भी चाय के दुकानों में काम कर लेते हैं ,जिससे घर का कुछ खर्च निकल आये .