Hindi, asked by Anonymous, 7 months ago

answer this question..​

Attachments:

Answers

Answered by ashi1532
3

Answer:

जब किसी कविता, दोहे या गद्य में प्रकृति को मनुष्य की तरह व्यवहार करते हुए दिखाया जाये, तो उसे मानवीकरण अलंकार कहते हैं. जैसे - मेघ आये बन ठन के, सज-संवर के, इस वाक्य में बादलों का मानवीकरण किया गया है. इससे गद्य व पद्य की सुन्दरता कई गुनी बढ़ जाती है.

hope it helps

Answered by Anonymous
7

Explanation:

  • प्रश्न::- मानवीकरण अलंकार की परिभाषा और उदाहरण लिखिए::-

  • उत्तर::- मानवीकरण अलंकार: जब जड़ पदार्थों और प्रकृति के अंग (नदी, पर्वत, पेड़, लताएँ, झरने, हवा, पत्थर, पक्षी) आदि पर मानवीय क्रियाओं का आरोप लगाया जाता है अर्थात् मनुष्य जैसा कार्य व्यवहार करता हुआ दिखाया जाता है तब वहाँ मानवीकरण अलंकार होता है; जैसे हरषाया ताल लाया पानी परात भरके। यहाँ मेहमान के आने पर तालाब द्वारा खुश होकर पानी लाने का कार्य करते हुए दिखाया गया है। अतः यहाँ मानवीकरण अलंकार है।

  • मानवीकरण अलंकार अन्य उदाहरण – Examples Of Manvikaran Alankar

  • हैं मसे भीगती गेहूँ की तरुणाई फूटी आती है।

यहाँ गेहूँ तरुणाई फूटने में मानवीय क्रियाओं का आरोप है।

PLEASE MARK AS BRAINLIST AND FOLLOW ME PLEASE

Similar questions